धरमपुरी: राधा कृष्ण राठौड़ मंदिर में राठौड़ समाज ने घाणी मप्र बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू का किया सम्मान
धरमपुरी में तेली घाणी मप्र बोर्ड अध्यक्ष रवि करण जी साहू (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त का नगर में प्रथम आगमन पर बैंक ऑफ़ इंडिया तिराहे से राठौड़ समाज राधा कृष्ण मंदिर तक बाइक रैली के माध्यम से लाया गया जिसमें समाज के युवा वरिष्ठ बड़ी संख्या में शामिल हुए राधा कृष्ण राठौड़ मंदिर में भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की