बरहेट: चंद्रढीपा गांव में युवती ने विवाह से पहले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की
युवती के फांसी मामले में युवती के पिता चंद्रढीपा गांव निवासी साहेबराम मडैया ने बरहेट थाना में आवेदन देकर अपने होने वाले दामाद गोड्डा जिला के राजाभीठा थाना क्षेत्र के केड़ो गांव निवासी अजय मडैया और उसके मामा गंगाराम मडैया के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी के धर पकड़ के लिए छापामारी और छानबीन में प्रारंभ कर दिया है।