सतबरवा प्रखंड के मुरमा मलय डैम से दो जगह पानी बहकर पिछले एक माह से बर्बाद हो रहा है। मलय डैम का फाटक बंद नहीं होने के कारण एवं चैन संख्या 18 के पास पक्की नहर टूट जाने से पानी लगातार बह रहा है। इस कारण मलय नदी का जलस्तर बढ़ गया है और किसानों की कई एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है। गुरूवार दोपहर 4 बजे समाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह ने डीसी को ज्ञापन सौंपा।