झींकपानी: झींकपानी में चोया नदी किनारे जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर बिजली कर्मी
बुधवार को झिकपानी और तांतनगर को जोड़ने वाली चोया नदी किनारे स्थित खम्भा मे विजली मिस्त्री विना किसी सुरक्षा उपकरण लगाए ही खम्भे मे चढ़ कर नंगे पाँव और नंगे हाथ से विजली के तार को जोड़ने का काम कर रहा था, पूछने पर विभाग से सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने की बात कही दैनिक मजदूर विना सुरक्षा उपकरण के ही विजली का काम करने को मजबूर है, कभी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा