ऋषिकेश: आबकारी टीम ने ऋषिकेश में छिद्दरवाला और गोविंद नगर में दो जगह पर छापा, कुल 3 गिरफ्तार
आबकारी टीम ऋषिकेश का छिद्दरवाला में बॉम्बे रेस्टोरेंट में छापा। एक व्यक्ति गिरफ्तार और गोविंद नगर में रेड के बाद 2 गिरफ्तार। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।