चित्तौड़गढ़: जैन दिवाकर चौथमल म सा की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रावक और श्राविकाएं हुए शामिल
जैन दिवाकर चौथमल म सा की 148 वीं जन्म जयंती पर सोमवार क़ो श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो सदर बाजार गांधी चौक सुभाष चौक होते हुए किला रोड स्थित श्री जैन दिवाकर भवन पर पहुंची जहां गुणानुवाद सभा आयोजित हुई. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं दिवाकर के जयकारे के लगाते चल रहे थे।