पलिया: पलिया के भूडा में कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन, युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती के गुर सिखाए गए
पलिया तहसील क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल भूडा में बुधवार को समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत कैरियर गाइडेंस मेला आयोजित किया गया। मेले में छात्रों को सुरक्षा बलों में भर्ती की प्रक्रिया, शारीरिक फिटनेस और कैरियर निर्माण के सुझाव दिए। बनकटी बीओपी के इंस्पेक्टर विनोद खोजा ने छात्रों को बताया। कि सुरक्षा बलों में चैन के लिए नियमित व्यायाम और पौष्टिक आहार जरूरी है।