हरदा: हरदा में 10 से 12 नवंबर तक जननायक गौण्ड इतिहास की तीन दिवसीय नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां
Harda, Harda | Nov 8, 2025 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में 10 से 12 नवम्बर तक तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह आयोजित किया गया है। पूर्व में यह कार्यक्रम प्राचीन गौण्ड शासकों के गढ़ों में से हरदा जिले के मकड़ाई किला में का आयोजित किया गया था। आज 8 नवंबर शाम 6 बजे कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के समारोह के आयोजन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंप है।