चितलवाना: सांचौर ट्रॉमा सेंटर में रसियन इलीजारो तकनीक से सफल ऑपरेशन हुआ
सांचौर ट्रॉमा सेंटर में एक और बड़ी चिकित्सक की सफलता दर्ज की है। यहां रंगला निवासी 24 वर्षीय विजेंद्र कुमार जाट का रसियन इलीजारो तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल संचालक ने रविवार शाम 7:00 बजे जानकारी दी।