लालगंज: कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ षड्यंत्र कर रुपए ऐंठने का केस दर्ज किया
कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उदयपुर थाना के चकसिलौधा दर्रा निवासी शशिधर पाण्डेय पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद पाण्डेय ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती सोलह अक्टूबर को वह प्रतापगढ़ से लालगंज लौट रहा था। प्रतापगढ़ रोडवेज बस अड़डे पर एक कार चालक ने उसे लालगंज के लिए बैठाया। दिन में करीब सवा एक बजे वह लालगंज में कार से उतरा।