कायमगंज: कायमगंज तहसील समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने 54 फरियादियों की समस्याएं सुनीं, 2 का किया गया निस्तारण
कायमगंज तहसील समाधान दिवस पर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिसमें 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे 2 फरियादियों का मौके पर भी निस्तारण कर दिया गया। अन्य फरियादियों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से जांच कर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए है। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।