चौपाल: पुलबाहल सरांह मार्ग, जो पिछले कई दिनों से लैंडस्लाइड के कारण जोड़ना के पास बंद है, पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है
Chaupal, Shimla | Sep 14, 2025 पुलबाहल सरांह मार्ग जो पिछले कई दिनों से लैंडस्लाइड के कारण जोड़ना के पास बंद हो गया था। उस पर काम युद्धस्तर पर चला है और कल तक उस मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला जा सकता है। इस मार्ग के बंद रहने से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रविवार 1 बजे SDM चौपाल ने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में संभलकर यात्रा करने की अपील की हैं।