सहावर: सहावर ब्लॉक में सुरक्षा गार्डों की भर्ती के लिए लगाया गया कैम्प
जनपद कासगंज के सहावर ब्लॉक में आज शुक्रवार को समय करीब 11 बजे से एक कैम्प लगा कर सुरक्षा गार्डों की भर्ती की गई जिसमें काफी संख्या युवा भर्ती में भाग लेने के लिए सहावर ब्लॉक पहुंचे बता दें इस कैम्प का आयोजन कल भी सहावर ब्लॉक मे किया जाएगा,जो कोई भी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करना चाहता है वह सहावर ब्लॉक कल पहुंच सकता है।