गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के निर्देशानुसार, करौं प्रखंड की डिंडाकोली पंचायत के गोललिटाड गाँव में रविवार को एक नए 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन किया गया। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मधुपुर, संजय यादव ने दोपहर 3 बजे फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सांसद का हृदय से आभार जताया।