सीहोर: जमुनिया तालाब के पास सरकारी गेहूं उतारा जा रहा था, लोगों को देख बोरियां छोड़कर भागे
Sehore, Sehore | Nov 10, 2025 सीहोर: जमुनिया तालाब के पास गाड़ी से उतारा जा रहा था सरकारी गेहूं, लोगों को देख गेहूं की बोरियों छोड़कर भागे। जमुनिया तालाब के पास गाड़ी से सरकारी गेहूं उतारने का मामला सामने आया है बताया गया है कि सरकारी गेहूं की बोरियां उतारी जा रही थी लोगों की नजर पड़ी तो लोग पहुंचे, गेहूं की बोरियां उतार रहे लोग गेहूं की बोरियां छोड़कर भाग निकले पुलिस को सूचना दी गई है।