कोडरमा: कोडरमा स्टेशन पर संदिग्ध बोरे से आरपीएफ ने 24 बोतल देशी शराब बरामद की
कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04 पर गस्त करने के क्रम में प्लेटफार्म सं0 04 के कालका इंड के पास पहॅुचे तो एक सफेद रंग का बोरा संदिग्ध अवस्था में रखा हुआ देखा गया। उक्त बोरा के बावत आसपास बैठे यात्रियों से पुछा गया तो किसी भी यात्री के द्वारा उसपर अपना दावा पेश नहीं किया गया। बोरा से 24 बोतल देशी शराब बरामद हुआ।