लालबर्रा: ग्राम बोट्टा हुड़की में महिलाओं और ढाबा संचालक के बीच विवाद, ढाबा संचालक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश
लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बोट्टा हुड़की में नशा मुक्ति अभियान के दौरान बुधवार शाम रोड किनारे संचालित ढाबा में शराब बिक्री पर रोक लगाने पर ढाबा संचालक दिलीप उईके ने महिलाओं के साथ विवाद किया। इसके बाद ग्रामीण और महिलाएं एकत्रित हो गईं और चक्का जाम जैसी स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची लालबर्रा पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया था।