चायल: सराय अकील में श्रीमद्भागवत कथा में बही भक्ति की गंगा, धनंजय दास महाराज ने सुनाई रासलीला व रुक्मिणी विवाह की कथा
सराय अकिल के शिव शक्ति धाम मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के छठवें दिन रविवार को भक्ति और अध्यात्म का अनुपम संगम देखने को मिला। परमहंस संत धनंजय दास महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला और रुक्मिणी विवाह की मार्मिक व्याख्या कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। भक्ति भजनों की मधुर स्वरलहरियों ने माहौल को हरि भक्ति से सराबोर कर दिया!