बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली पंचायत के पूर्व मुखिया 81 वर्षीय फेकू महतो का हरक्यूलिस साइकिल 3 जनवरी को जामुन बारी पूरूब भर घर के पास नया हरक्यूलिस साइकिल 11बजे बेला सोती से घूम कर आए थे और घर के पास खड़ा किए थे। इसी बीच गायों को चारा पानी देने पहुंचे थे । जब उधर से 3 बजे वापस लौटे तो देखा की साइकिल गाएब हो गया, । इधर-उधर खोजबीन करने पर उनका साइकिल नहीं