नूह: नूह कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का आरोप- आठ सालों में जनता से जीएसटी के नाम पर लूटे ₹55 लाख करोड़
कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जीएसटी सुधारों के लागू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आठ साल में 55 लाख करोड़ रूपए वसूलने का घाव देने के बाद सुधारों का यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार 8 सालों से जनता को क्यों लूट रही थी? क्या 8 सालों में पीएम को कभी ये महसूस नहीं हुआ कि दरें बहुत ज्याद