खलीलाबाद: परसोहियां गांव निवासी सत्येंद्र ने डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का लगाया आरोप, CMO को दिया पत्र
बखिरा थाना क्षेत्र के परसोहिया गांव निवासी सत्येंद्र नामक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी का नाम किरन था जिसकी डिलीवरी 14.8.25 को श्री वंश हॉस्पिटल छोटी पटखौली में हुआ था। डिलीवरी के दौरान किरन ने बच्ची को जन्म दिया लेकिन प्रसूता किरन उसकी मौत हो गई। वहीं पीड़ित सत्येंद्र ने बुधवार की दोपहर 3:00 बजे सीएमओ रामानुज कनौजिया को दिया पत्र कार्रवाई की मांग की।