मंझिआंव: मझिआंव में 70 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, जमीनी विवाद में धक्का-मुक्की की आशंका
मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जहारसराय के सुईयादामर टोला निवासी स्वर्गीय रामजी चौधरी के लगभग 70 वर्षीय पत्नी शनिचरी कुंवर की संदेहास्पद स्थिति मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घरेलू जमीनी विवाद के कारण महिला के साथ उसके पुत्र ने ही धक्का मुक्की किया था, और महिला गीर गई थी. बताया जाता है कि इसके बाद महिला मेराल थाना गई थी और वापस आने के दौरान महिला