हनुमानगढ़: जिले के पल्लू स्थित मां ब्रह्माणी मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, गुलेल गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले के पल्लू में गत दिनों मां ब्रह्माणी मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गुलेल गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शेष फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। मिली जानकारी अनुसार आरोपियों ने मध्यरात्रि को मंदिर में घुसकर माता के चांदी के छत्तर चांदी के मुकुट आदि चोरी किए थे।