अमरवाड़ा: बस स्टैंड में सुलभ कांप्लेक्स का चैंबर टूटने से दुकानों के पास फैला गंदा पानी, लोगों में आक्रोश
अमरवाड़ा के बस स्टैंड में शराब परिसर पर चैंबर टूटने की वजह से दुकानों के आसपास फैल रहा गंदा सुलभ कांप्लेक्स का पानी लोगों में आक्रोश जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि कई दिनों से चैंबर टूटा है और सुलभ कांप्लेक्स का गंदा पानी दुकानों के आसपास फैल रहा है और जिसे दुर्गंध उठ रही है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है वही सुलभ कांप्लेक्स से संचालक 5 की जगह ₹10 लेरहे