उदयपुर जिले के भींडर में स्वीकृत एडीजे न्यायालय की अधिसूचना जारी कराने की बहुचर्चित मांग को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण द्वारा एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। गुरुवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार से मांग की गई है कि यदि सरकार भिंडर में स्वीकृत एडीजे न्यायालय की अधिसूचना नही की गई तो प्रदर्शन किया जाएगा।