मड़िहान: संत नगर थाना क्षेत्र की बोदा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में राजगीर मिस्त्री की हुई मौत, घर में मचा कोहराम
बताते चले कि संत नगर थाना क्षेत्र की बोदा गांव निवासी 42 वर्षी राम सजीवन राजगीर मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई बड़े बेटे पंकज ने बताया कि राम सजीवन सोमवार शाम संत नगर से काम करके घर लौटे थे नित्य की भांति खाना खाया और सोने चले गए मंगलवार सुबह 8:00 बजे जब वह नहीं उठे तो पुत्र पंकज उन्हें जगाने की कोशिश की जहां उन्हें मृत पाया गया मौके पर पुलिस।