शिकोहाबाद: दखिनारा के पास अवैध 'ग्वाला धाम' कॉलोनी पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला, निर्माण ध्वस्त, सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद
शिकोहाबाद के एटा रोड स्थित तिबरिया के पास बनी अवैध 'ग्वाला धाम' कॉलोनी पर बुधवार की दोपहर करीब 2 वजे विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर गरजा, जिसमें कॉलोनी में किए गए निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एटा रोड तिवरिया के पास, केपी कोल्ड के पीछे, गांव दखिनारा के पास यह कार्यवाही हुई।