रफीगंज: रफीगंज शहर के राजा बिगहा से फल विक्रेता लापता, 5 दिनों से परिजन परेशान, पुलिस जांच में जुटी
रफीगंज के शहर के राजा बिगहा निवासी मोहन पासवान के 23 वर्षीय पुत्र राजू उर्फ राजीव पासवान 21 सितंबर से ही लापता है। भा ई राजेश पासवान ने बताया कि राजू हर दिन के तरह 21 सितंबर को ठेला पर फल बेचने गये थे। दोपहर तक ब्रिक्री किये उसके बाद से कोई पता नही चल रहा है। सभी परिजन ढूंढने में काफी परेशान है। गुरुवार रात 9 बजे पुलिस ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई जारी है।