मनातू थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 05 एकड़ में लगी फसल नष्ट। मनातू (पलामू )। दिनांक 04.12.2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर मनातू थाना अंतर्गत ग्राम केदल के टोला फुलापाखा में वन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 05 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया