भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलौनी में लाखों रुपये की लागत से निर्मित कूड़ा निस्तारण केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहा है। केंद्र पर सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए प्लेटफार्म तो बने हुए हैं, लेकिन न तो यहां कोई कर्मचारी तैनात है और न ही कूड़ा निस्तारण से जुड़ा कोई कार्य संचालित हो रहा है। केंद्र के अंदर उडद की फसल के सूखे अवशेष पड़े मिले।