सबलगढ़: ड्यूटी डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे, मरीज का नहीं हुआ उपचार, परिजन ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
सबलगढ़ के सिविल होस्पीटल से एक विडियों आज मंगलवार दोपहर 11 बजे शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ड्यूटी डॉक्टर होस्पीटल में मौजूद नही है और एक मरीज गंभीर हालात मे होस्पीटल पहुंचा जिसका डॉक्टर ना होने से ऊपचार नही हुआ परिजनो ने विडियों बनाकर वायरल कर दिया