ब्लड बैंक कर्मियों की लापरवाही आई सामने, मरीज को दिया गया गलत ग्रुप का ब्लड, मामला जिला अस्पताल अयोध्या का
Sadar, Faizabad | Nov 9, 2025
खबर अयोध्या जिला चिकित्सालय की है, जहां लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार मसौधा ब्लॉक के खानपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री श्रेया सिंह का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था, उसे ए नेगेटिव ब्लड की जरूरत थी, परिजनों के मुताबिक ब्लड बैंक से श्रेया के लिए ब्लड लिया गया, लेकिन बिना जांच के उसे ए पॉजिटिव ब्लड दिया गया, शिकायत हुई है।