बाह: शेरा पहलवान ने जीती ₹1,20,000 की कुश्ती, बटेश्वर मेले के समापन पर उमड़ा जनसैलाब
मेला बटेश्वरनाथ के समापन अवसर पर रविवार रात 8 बजे आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में अखाड़ा जोश और उत्साह से गूंज उठा। दंगल की सबसे बड़ी एक लाख बीस हजार रुपए की कुश्ती में फतेहाबाद के शेरा पहलवान ने दिल्ली के अरुण पहलवान को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया। वहीं हरिकेश हाथरस और भोला हरियाणा के बीच हुई बराबरी की कुश्ती ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। कार्यक्रम का शुभ