केसरिया: केसरिया एसएच-74 के लाला छपरा-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर लाला छपरा थाई मंदिर के समीप बुधवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत
केसरिया एसएच-74 के लाला छपरा-साहेबगंज मुख्य मार्ग के लाला छपरा थाई मंदिर के समीप बुधवार को सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के कढान वार्ड संख्या 10 के माया शंकर राय के रूप में की गई है। जानकारी बुधवार शाम करीब 05 बजे मिली।