अम्बाला: अंबाला: वन विभाग ने लोगों को दी चेतावनी
Ambala, Ambala | Nov 4, 2025 अंबाला में एक बार फिर से तेंदुआ दिखाने का मामला लगातार गर्म आ गया है पहले तो गांव धूलकोट में तेंदुआ देखा गया था तो अब अंबाला कैंट के टॉप खाना परेड में भी तेंदुआ देखने की बातें कहीं जा रही है हालांकि वन विभाग इसे पूरी तरीके से मन करता हुआ दिखाई दे रहा है और भाग में लोगों को भी चेतावनी दे दी है