सिरोही: पालड़ी-एम गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जवाई बांध में सुरक्षित छोड़ा
Sirohi, Sirohi | Nov 2, 2025 पालड़ी-एम गांव में रविवार देर रात एक मगरमच्छ के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग और ओम श्री गजानन सेवा समिति की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर जवाई बांध में सुरक्षित छोड़ दिया। गंकेरा नाड़ी के पास मुख्य गली से होता हुआ मगरमच्छ एक मकान की ओर बढ़ रहा था।