कृषि उपज मंडी परिसर में शनिवार शाम को दो हम्मालों के बीच शराब पीने की बात को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक हम्माल ने अपने ही साथी के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।चरक अस्पताल में इलाज करा रहे फाजलपुरा निवासी लाला पिता गोवर्धन बाथम (22 वर्ष) ने बताया कि वो मंडी में हम्माली का कार्य करता है। शनिवार को उसके साथी हम्माल चंदू निवासी