बिलासपुर: जमीन का खसरा नंबर बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्रवाई की गई
जमीन ठगी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,आरोपी सुरेश मिश्रा गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, सोमवार शाम 4:00 बजे/ थाना सरकंडा पुलिस ने जमीन ठगी मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश कुमार मिश्रा (59) निवासी राजकिशोर नगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर खसरा नंबर बदल जमीन बिक्री कर ठगी की थी। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड में भेजा है।