नूह: गुरुग्राम में हरियाणा खेल महाकुंभ में मेवाती मोहम्मद जैद ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक
गुरुग्राम में चल रही हरियाणा खेल महाकुंभ में मोहम्मद जेद पिता का नाम अख्तर हुसैन निवासी नूँह ने 110 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच में 95 किलो क्लीन एंड जर्क में 110 किलो कुल 205 किलोग्राम उठाकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।वेटलिफ्टिंग कोच मनोज कुमार हथनगांव मुकेश शास्त्री प्रधानाचार्य मॉडल संस्कृति में सीनियर स्कूल वाइस अध्यक्ष ने खिलाड़ियों कोबधाई दी।