मनिहारी: मनिहारी विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, मंगलवार को 2 लाख 97 हजार मतदाता 380 बूथों पर करेंगे मतदान
मनिहारी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।कुल2लाख97हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 380 बूथों पर करेंगे।शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल,जिला पुलिस,स्थानीय पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई हैनिर्वाची पदाधिकारी ने सोमवार को रात8बजे बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारीपूरी कर ली गहै