शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र में स्थित कृषि सेवा केंद्र खतौरा से खरीदी गई फफूंदनाशक दवा के छिड़काव से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल खराब हो गई। फसल नुकसान को लेकर किसानों ने कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत की थी। विरोध और ट्रैफिक जाम न के बाद गुरुवार को कृषि विभाग ने संबंधित लोगों के खिलाफ - अपराध पंजीबद्ध कराया, जिस पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।