लालकुऑ: पहाड़ी आर्मी की सदस्यता: नगर पालिका खत्म करने और मालिकाना हक न देने पर जताई कड़ी नाराजगी
पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड की सदस्यता अभियान की बैठक बिंदुखत्ता के तिवारी नगर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पहाड़ी आर्मी के महिला जिला अध्यक्ष प्रेमा मेर द्वारा की गई। प्रेमा मेर ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा की बिंदुखत्ता क्षेत्र को ना नगर पालिका का दर्जा मिल पा रहा है और ना ही मालिकाना हक मिल पा रहा है।