तोपचांची: गोमो में पीए कार्यालय में आसनसोल-गोमो ईएमयू को लेकर हंगामा, ट्रेन कई महीनों से चल रही है लेट
पीए कार्यालय में आसनसोल गोमो ईएमयू को लेकर हंगामा, यात्रियों का कहना है कि यह ट्रेन पिछले कई माह से विलंब चल रही है, लेकिन जब आज यह अपने समय पर पहुंची उसके बाद भी उसे धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर राजधानी एक्सप्रेस के लिए रोक कर रख दिया गया, जिसको लेकर यात्रियों में काफी रोष है