बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धमीपुर निवासी रविंद्र शर्मा के मुताबिक गांव में ही उनका नेशनल क्रिएटिव स्कूल है। दिनांक 18.12.2025 को समय लगभग 2:30 बजे दोपहर स्कूल की छट्टी होने पर वह स्कूल बंद करके के घर चले गए। अगले दिन छुट्टी होने के कारण वह दिनांक 20.12.2025 को समय लगभग सुबह 8:20 बजे अपने रकूल पर पहुंचे। तो देखा स्कूल के कमरो के ताले टूटे पड़े थे।