श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास निवासी चंदा देवी पत्नी हुलासमल मालू का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। शोक की इस घड़ी में परिजनों ने अशोक बैद व महेंद्र मालू की प्रेरणा से नेत्रदान का सराहनीय निर्णय लिया। सूचना पर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम मालू, उपाध्यक्ष चमन श्रीमाल व नेत्र संयोजक अशोक झाबक मौके पर पहुंचे। सरदारशहर से आई नेत्र संरक्षण टीम ने नेत्