बड़नगर: बड़नगर पुलिस ने 80 वर्षीय भटकी बुजुर्ग महिला को 7 घंटे में परिवार से मिलाया, ऑटो चालक शाबीर व शरीफ ने की मदद
शाम करीब 07.00 बजे आटो चालक शाबीर खान व शरीफ खान एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लेकर थाने आए आटो चालको व्दारा बताया गया कि बुजुर्ग महिला बस स्टेण्ड पर खड़ी थी आटो चालक शाबीर खान व शरीफ खान ने महिला से पूछा की आपको कहा जाना है हम आपको छोड़ देगे तो बुजुर्ग महिला आटो मे बैठ गई व दोनो आटो चालक करीब 02 घंटे तक बुजुर्ग महिला द्वारा बताए गए।