जयपुर: थाना जवाहर सर्किल की अवैध हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई, क्लब हब 40 पर मारा छापा, क्लब मैनेजर पर केस दर्ज, 18 लोग गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Nov 3, 2025 क्लबहब 40 गौरव टावर मालवीय नगर थाना जवाहर सर्किल।जहां पर अवैध तरीके से तंबाकू युक्त हुक्का पिलाया जा रहा था।पुलिस को मुखबिर खास से मिली सूचना पर दबिश दी गई तो मौके पर 18 लोगों को कोटपा एक्ट मैं चालान किए गए।व क्लबहब 40 के मैनेजर मुलजिम अनिल कुमार महावर के विरुद्ध जुर्म धारा 4 क / 21क कोटपा एक्ट संशोधित अधिनियम 2019 का अपराध प्रमाणित होने पर 579/25प्रकरण दर्ज