ऊना: ऊना में पलटने से बची एचआरटीसी बस, दो लोगों ने भागकर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल
ऊना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पीजी कॉलेज के पास बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब शिमला जा रही एचआरटीसी बस डिवाइडर से टकराकर पलटने से बच गई। हादसे में सड़क किनारे जा रहे दो लोग बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि चालक ने अवारा पशु को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया था। एएसपी ऊना संजीव कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।