चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में मोहरगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित खुशबू किन्नर का तीन मंजिला मकान रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पर मौके पहुंची पुलिस विस्फोटक सामग्री के अवशेष एकत्र कर घटना की जांच शुरू कर दी है।