नाबालिग सुजीत कुमार की हत्या के मामले में पंडारक पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। अभी तक इस मामले का कोई भी मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। इस मामले में सोमवार को लगभग 3 बजे जब ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। विदित हो कि 12 दिसंबर को पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग का शव बरामद हुआ था।